यह हैं मारुती Celerio के सबसे सस्ते वेरिएंट के शानदार फीचर्स
भारतीय बाजार में बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों के इंजन को बीएस-6 में बदल रही हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी किफायती हैचबैक कारों में से एक Maruti Suzuki Celerio X का नया BS6 वेरिएंट लॉन्च किया है। यहां हम आपको नई Maruti Suzuki Celerio X BS6 के सबसे सस्ते बेस वेरिएंट के बारे में बता रहे हैं कि उसमें कैसे फीचर्स मिलते हैं।
एक्सटीरियर फीचर्स और कीमत एक्सटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki Celerio X BS6 में बॉडी कलर बंपर, ब्लैक रूफ रेल, ब्लैक पेंटेड ORVMs, ब्लैक पेंटेड ऑउटसाइड डोर हैंडल, बॉडी कलर बैक डोर गार्निश, ब्लैक फुल व्हील कवर, बंपर क्लेडिंग, बपर गार्ड एक्सटेंशन, व्हील कवर, ब्लैक कलर फ्रंट बंपर बैजल, ऐड ऑन पार्ट फॉर रियर बंपर गार्निश, बॉडी साइड क्लेडिंग, डोर साइड मोल्डिंग और B पिलर ब्लैक आउट जैसे एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो Celerio X BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,90,100 रुपये है।
इंटीरियर इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki Celerio X BS6 में इंटीग्रेटेड रियर हैडरेस्ट, डे नाइट IRVM, रियर सीट 60:40 स्प्लिट और को-ड्राइवर वेनिटी मिरर इन सनवाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंफर्ट और कन्वीनियंस के लिए इस कार में पावर विंडो, ऑटो डाउन ड्राइवर साइड, इंसाइड मैनुअल आउटसाइड मिरर, एयर कंडीशनर मैनुअल, पावर स्टीयरिंग सेंट्रल डोर लॉक (5 डोर), इलेक्ट्रिक विंडो पावर विंडो (फ्रंट और रियर), इलुमिनेशन कलर (एंबर), यूरीथेन स्टीयरिंग (व्हील), सिल्वर पेंटेड डायल-टाइप क्लाइमेट कंट्रोल, एक्सेसरी सॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स और माइलेज सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स के लिए Maruti Suzuki Celerio X BS6 में इम्मोबिलाइजर, ड्राइवर एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, हैडलाइट लेवलिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड डिस्क, पेडेस्ट्रेन प्रोटेक्शन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Maruti Suzuki की ऑफिशियल साइट के अनुसार, माइलेज की बात की जाए तो (ARAI टेस्टिड) 21.63 Kmpl का माइलेज दे सकती है।