HDFC Bank के साथ होगा HDFC का विलय, घोषणा के बाद 13% तक उछल गए शेयर
मुंबई: HDFC (Housing Development Finance Corporation) ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी HDFC इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और HDFC होल्डिंग्स लिमिटेड का HDFC बैंक लिमिटेड के साथ पूरी तरह से विलय करने का फैसला किया है. स्टॉक एक्सचेंजेज़ में दाखिल की गई फाइलिंग के मुताबिक, इस मर्जर के बाद HDFC के पास HDFC बैंक में 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. इस मर्जर की खबर के बाद शेयर बाजार में कंपनियों के स्टॉक में जबरदस्त बढ़त दर्ज हुई.
डील के मुताबिक, HDFC लिमिटेड के शेयरधारकों को HDFC लिमिटेड के 25 शेयरों पर (हर शेयर के 2 रुपये के फेस वैल्यू के साथ) HDFC बैंक के 42 शेयर (हर शेयर के 1 रुपये के फेस वैल्यू के साथ) मिलेंगे. यह प्रस्तावित विलय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है.
HDFC ने कहा है कि इस ट्रांजैक्शन से HDFC बैंक को प्राथमिकता वाले सेक्टरों में ज्यादा क्रेडिट डालने, ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाने और डिफॉल्ट रेट घटाने में मदद मिलेगी.
इस खबर के आने के बाद दोनों ही कंपनियों के शेयरों में खूब तेजी दर्ज हुई. सुबह 10 बजे के आसपास HDFC के शेयरों में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी और इसकी कीमत 2,783.60 रुपये पर दर्ज हुई. वहीं, HDFC बैंक का शेयर इस दौरान 9.74 फीसदी के साथ 1654.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. HDFC का मार्केट वैल्यू 5,02,017 तक चढ़ गया था.
सुबह 11.15 के आसपास HDFC के शेयर 282.75 अंकों या 11.53% की तेजी लेकर 2,735.05 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं HDFC Bank के शेयर 128.55 अंकों या 8.54% की तेजी के साथ 1,634.55 रुपये पर थे.