आर्थिक

Hyundai ने भारत में पेश की अपनी नई SUV, रफ़्तार के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

माजिद अली खां
28 April 2021 3:10 PM IST
Hyundai ने भारत में पेश की अपनी नई SUV, रफ़्तार के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
x
ह्यूंदै का कहना है कि यह नई एसयूवी "रोज एक बैलेंस्ड ड्राइविंग अनुभव के साथ शानदार परफॉर्मेंस देती है।

दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी नई कार Hyundai Kona N (ह्यूंदै कोना एन) को पेश कर दिया है। यह कार स्टैंडर्ड Kona एसयूवी का एक बेहतर परफॉर्मेंस वर्जन है। इसके साथ ही इसमें N बैजिंग दी गई है। ह्यूंदै का कहना है कि यह नई एसयूवी "रोज एक बैलेंस्ड ड्राइविंग अनुभव के साथ शानदार परफॉर्मेंस देती है।" नए N मॉडल में ह्यूंदै i30 N के जैसे बहुत सारे "मोटरस्पोर्ट-प्रेरित" फीचर्स मिलते हैं। यहां जानते हैं Hyundai Kona N के बारे में अहम बातें।

इंजन और स्पीड

नई Hyundai Kona N एसयूवी में एक टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 276 bhp का पावर और 392 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 8-स्पीड वेट-टाइप DCT (N DCT) गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही इस कार मे 3 हाई परफॉर्मेंस मोड - N पावर शिफ्ट, N ग्रिन शिफ्ट और N ट्रैक सेंस शिफ्ट मिलता है। ह्यूंदै का दावा है कि यह कार लॉन्च कंट्रोल के साथ सिर्फ 5.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। कोना एन की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी के मुताबिक 2021 ह्यूंदै कोना एन का वजन हल्का रखते हुए इसे हाई पावर के लिए डिजाइन किया गया है।

लुक और डिजाइन

इसके डिजाइन और लुक की बात करें तो इसमें "शार्क नोज" के साथ बडे़ एयर इनटेक दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एयरोडायनमिक लोअर ग्रिल, डेडिकेटेड मेश डिजाइन के साथ फ्रंट ग्रिल और एक इंटीग्रेटेड एन लोगो, डबल-विंड रूफ स्पॉइलर, त्रिकोणीय तीसरी ब्रेक लाइट, एक बड़ा डिफ्यूजर और रेड एक्सेंट लाइन और दो बड़े एक्जॉस्ट मफलर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें लाइटवेट 19-इंच के फॉर्ज्ड अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो इसके स्पोर्टी लुक को और शानदार बनाते हैं।

एडवांस्ड फीचर्स से लैस

ह्यूंदै की नई एसयूवी में कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इस कार में परफॉर्मेंस हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), 10.25-इंच डिजिटल N क्लस्टर, 10.25-इंच AVN टचस्क्रीन, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक साउंड जनरेटर (ESG), लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, ह्यूंदै स्मार्टसेंस एक्टिव फीचर, ई-कॉल के साथ कई और फीचर्स मिलते हैं।

साइज और रंग

2021 ह्यूंदै कोना एन की कुल लंबाई 4215mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1565mm है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में N परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वर्जन 10mm ज्यादा लंबी है। इस कार का व्हीलबेस 2600 mm है और इसमें 361-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार को 7 एक्सटीरियर पेंट स्कीम में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें सोनिक ब्लू विद टोमैटो रेड एक्सेंट, अल्टस व्हाइट, फैंटम ब्लैक पर्ल, डार्क नाइट ग्रे पर्ल, साइबर ग्रे मेटैलिक, परफॉर्मेंस ब्लू और इग्नाइट रेड जैसे रंग शामिल हैं।

माजिद अली खां

माजिद अली खां

माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.

Next Story