व्यापार

CNG Price Hiked: 6 दिनों के भीतर दूसरी बार बढ़े सीएनजी के दाम, जानिए- क्या है नई कीमत

Arun Mishra
21 May 2022 11:12 AM IST
CNG Price Hiked: 6 दिनों के भीतर दूसरी बार बढ़े सीएनजी के दाम, जानिए- क्या है नई कीमत
x
दिल्ली में अब प्रति किलो सीएनजी का दाम 75.61 रुपये हो गया है.

CNG Price Hiked: 6 दिनों के भीतर दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. शनिवार यानी 21 मई, 2022 को गैस सप्लाई कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में सीएनजी के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी है. पिछले 6 दिनों के भीतर ही सीएनजी के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आज आईजीएल ने प्रति किलोग्राम सीएनजी पर 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब प्रति किलो सीएनजी का दाम 75.61 रुपये हो गया है. नई कीमत 21 मई की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है.

बढ़ोतरी के बाद दिल्ली-एनसीआर के शहरों में सीएनजी का नया रेट कुछ ऐसे हैं-

दिल्ली- 75.61 रुपये

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 78.17 रुपये

गुरुग्राम- 83.94 रुपये

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 82.84 रुपये

रेवारी- 86.07 रुपये

करनाल और कैथल- 84.27 रुपये

कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 87.40 रुपये

बता दें कि इसके पहले 15 मई को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 2 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे. और उसके पहले जाएं तो 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे.

Next Story