आर्थिक

मंहगाई की मार: LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें 1 जुलाई को जारी की गई नई दर

मंहगाई की मार: LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें 1 जुलाई को जारी की गई नई दर
x
1 जुलाई से इंडेन के सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दोमों से लोग परेशान है तो अब घरेलू गैस के बढ़े दाम तो नाक में दम कर दिया हैं अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। 1 जुलाई से इंडेन के सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा देना होगा। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।

बता दें मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलिंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। एक जून को दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट में 122 रुपये की कटौती की गई थी। लेकिन, इस महीने इसके रेट में बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपये के मुकाबले 1550 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया है।

इंडेन का एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलिंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा।



Next Story