आर्थिक

KTM ने पेश कीं दो नई दमदार Bikes, जानें इनकी कीमत

KTM ने पेश कीं दो नई दमदार Bikes, जानें इनकी कीमत
x

KTM ने भारत में अपनी दो नई बाइक- 2022 RC 200 और RC 125 को लॉन्च कर दिया है। KTM RC 200 की कीमत 2.09 लाख रुपये है। वहीं, KTM RC 125 को कंपनी ने 1.82 लाख रुपये के प्राइसटैग के साथ पेश किया है। ये बाइक्स के इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम प्राइस हैं।

नई KTM RC 125 की बात करें तो यह पिछले मॉडल से 2 हजार रुपये महंगी हो गई है। कंपनी ने इस बाइक को बिल्कुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। बाइक में मिलने वाला डिजाइन KTM RC8 से प्रेरित है। इसमें आपको बबल टाइप वाइजर और रीडिजाइन्ड फेयरिंग और फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा।

नई RC 200 में कंपनी 13.7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक ऑफर कर रही है। पुराने मॉडल में मिलने वाला फ्यूल टैंक 9.5 लीटर का था। नई बाइक में नया WP Apex मोनोशॉक और फुली अडजस्टेबल हैंडलबार राइजर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको सुपरमोटो ABS के साथ 230mm के रियर डिस्क ब्रेक और 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story