आर्थिक

गैस के दामों में भारी कमी, पहली बार सबसे सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

Special Coverage News
3 Dec 2018 3:34 AM GMT
गैस के दामों में भारी कमी, पहली बार सबसे सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
x

राजधानी में अब घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 846 रुपये होगी। गैस के दामों में करीब 133 रुपये की कमी की गई है। वहीं, कॉमर्शियल सिलिंडर पर 204.50 रुपये कर्म खर्च करने होंगे। इंडियन ऑयल द्वारा देर रात जारी की गई दरों मुताबिक 14.2 किलोग्राम का सिलिंडर जो अब तक 979 रुपये का था उसमें 345.2 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसी तरह कॉमर्शियल सिलिंडर अब 1978 की जगह 1773. 50 पैसे में मिलेगा।


गौरतलब हो कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में सितंबर माह में इजाफा हुआ था। इससे घरेलू महिलाओं को चपत लगी है। घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) 900 के पार चला गया था। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई थी। कमर्शियल सिलेंडर १९७८ रुपए का हो गया था।


गैस सिलेंडर पर लगातार दाम बढ़े हैं। घरेलू सिलेंडर के बाजार भाव अप्रैल में सिलेंडर 688 का था। जून में 48.50 और जुलाई में 58 रूपये बढ़ा। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोत्तरी होने से दुकानदारों पर काफी बोझ बढ़ा है।


सिलेंडर के दाम बढऩे के बाद उपभोक्ताओं के बैंक खाते में 345.26 रुपए की सब्सिडी आएगी। सिलेंडर को घरेलू गैस सिलेंडर वास्तविक रूप में 500.74 रूपये का पड़ेगा। बता दें कि सरकार सालभर में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है, जिसमें सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में पहुंच जाती है।


इससे पहले रसोई गैस एक जुलाई को करीब पौने तीन रुपये महंगी हो गई थी। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की आधार कीमत में बदलाव करती हैं। वैश्विक कीमतों में वृद्धि का असर बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर भी पड़ा है।

Next Story