1 अप्रैल 2022 : टैक्स नियम बदले, महंगाई की मार....जानिए- आपकी जिंदगी में आज से होने वाले ये बड़े बदलाव
आज 1 अप्रैल 2022 है. ज्यादातर लोगों के लिए ये एक सामान्य तारीख होगी लेकिन आज से आपकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं क्योंकि आज से नया वित्त वर्ष (Financial Year) शुरू हो रहा है. बता दें कि नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ यानी 1 अप्रैल से देश के कई नियम-कानूनों में बदलाव लागू हो जाते हैं. ये बदलाव सीधे-सीधे देश के सभी वर्गों पर असर डालते हैं, अब चाहे वह कोई निम्न वर्ग का व्यक्ति हो या फिर उच्च वर्ग का व्यक्ति हो. आज से जो बदलाव होने जा रहे हैं उनमें बैंकिंग सेवाएं, टैक्स, महंगाई जैसी कई अहम चीजें शामिल हैं, जिनका आप पर सीधा असर पड़ेगा. बताते चलें कि आज से होने वाले कई बदलावों को लेकर बजट 2022-23 में ऐलान कर दिया गया था, जो आज से लागू हो रहे हैं.
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं तो आप अब चेक, ड्राफ्ट या अन्य किसी भी फिजीकल सोर्स से पेमेंट नहीं कर पाएंगे. 1 अप्रैल, 2022 से म्यूचुअल फंड में निवेश की पेमेंट करने के लिए सिर्फ यूपीआई और नेट बैंकिंग का ही इस्तेमाल कर पाएंगे.