आर्थिक

नए साल पर मोदी सरकार का पहला झटका, रसोई गैस महंगी

Sujeet Kumar Gupta
1 Jan 2020 11:34 AM IST
नए साल पर मोदी सरकार का पहला झटका, रसोई गैस महंगी
x

नई दिल्ली। पिछले साल नए साल यानि 2019 के मौके पर मोदी सरकार ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में भारी कटौती कर देशवासियों को तोहफा दिया था। लेकिन 2020 नये साल के पहले ही दिन सरकार ने रसोई सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। यह लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है. देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 19.00 रुपये महंगा हुआ है।

दिसंबर में दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) 695 रुपये का था. लगातार पांचवें महीने रसोई गैस सिलिंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी हुई है कंपनियां हर महीने रेट रिवीजन करती हैं. जनवरी के लिए रेट रिवीजन के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम में 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है।

अब सिलिंडर के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

दिल्ली में आज से 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे. कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये है. वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपये है. वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है. कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।


Next Story