आर्थिक

LPG Cylinder Price: क्या आपको पता है कि कब बढ़े LPG सिलेंडर के 250 रुपये

Shiv Kumar Mishra
16 May 2022 4:57 PM IST
LPG Cylinder Price: क्या आपको पता है कि कब बढ़े LPG सिलेंडर के 250 रुपये
x

LPG Cylinder Price: वर्ष 2022-23 नए वित्तीय के पहले दिन आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। आपको बता दें कि इसी साल के मार्च महीने की 22 मार्च को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था।

यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। इसलिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है। क्योंकि, अभी कुछ दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था।

अब 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2,253 से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई है. वहीं, पांच किलो का एलपीजी सिलिंडर 655 रुपये हो गया.। इससे पहले इसकी कीमत 2,253 रुपये थी।

वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ाए जाने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.। कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का भाव 1026 रुपये, मुंबई में 999.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 1065.50 रुपये है।

देश में खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है और महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत के संकेत नहीं मिल रहे हैं. आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 22 मार्च 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई थी.

Next Story