आर्थिक

LPG Price : कम हुए गैस सिलेंडर के दाम, जानिए- अब क्या है नया रेट

Arun Mishra
1 Jun 2022 10:56 AM IST
LPG Price : कम हुए गैस सिलेंडर के दाम, जानिए- अब क्या है नया रेट
x
जून महीने की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है.

LPG Price : जून महीने की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है. पिछले महीने बढ़ोतरी देखने वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज सस्ता हो गया है. कॉमर्शियल एलपीजी आज 135 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हो गया है.

पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज में कटौती के बाद अब गैस सिलिंडर पर राहत मिली है. बढ़ती महंगाई के बीच बुधवार को गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलिंडर की कटौती की है, इसके बाद अब इसका रेट 2,219 रुपये प्रति सिलेंडर रेट हो गया है.

विमान ईंधन के दाम भी हुए कम

उधर, कच्चा तेल बाजार आज तेजी दर्ज कर रहा है. एशियाई बाजारों में अगस्त डिलीवरी वाला ब्रेंट क्रूड 116 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर था. वहीं, यूएस डब्लूटीआई क्रूड 0.6% बढ़कर 115 डॉलर के ऊपर दर्ज हुआ. जुलाई डिलीवरी का क्रूड मंगलवार को 122 डॉलर के ऊपर एक्सपायर हुआ है.

वहीं, Indian Oil की वेबसाइट के मुताबिक विमान ईंधन या Aviation Turbine Fuel (ATF) के दामों में भी कटौती हुई है. 1 जून से दाम 1564 रुपये प्रति किलोलीटर दाम घटे हैं. अब इसकी कीमत 121,475 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.


Next Story