LPG Cylinder Price Cut : खुशखबरी : गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए- क्या हैं नए दाम
LPG Cylinder Price Cut: तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती है। आज से 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम घटकर 1856.50 रुपए हो गए। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है।
दिल्ली के अलावा कोलकाता में एलपीसी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1960.50 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा मुंबई में नई कीमतें 1808.50 और चेन्नई में 2021.50 रुपये हैं।
एक अप्रैल को हुई थी कटौती
बता दें, सरकार की ओर से हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया जाता है। इससे पहले एक अप्रैल 2023 को कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब कीमतें 92 रुपये घटाई गई थीं। हालांकि, मार्च में सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ा इजाफा करते हुए 350 रुपये बढ़ा दिए थे।
कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होने के साथ ही साथ एक मई से कई नियमों में भी बदलाव किया गया है। सरकार ने म्यूचुअल फंड के लिए केवाईसी जरूरी कर दी है तो वहीं जीएसटी नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों को सात दिनों के अंदर ही आईआरपी पर रिसीट अपलोड करनी होगी। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक पर एटीएम से लेन-देन पर ग्राहकों से चार्ज वसूलेगा।