व्यापार

मारुती ने नए अवतार में पेश की डिज़ायर , जाने कीमत और नए फीचर्स

Arun Mishra
22 March 2020 3:17 PM IST
मारुती ने नए अवतार में पेश की डिज़ायर , जाने कीमत और नए फीचर्स
x

Maruti Suzuki India ने अपनी बेस्ट सेलिंग Sedan Dzire को नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. Dzire फेसलिफ्ट पहले से ज्यादा बोल्ड और पावरफुल के साथ स्टाइलिश नजर आ रही है. इसके अलावा नयी 2020 Dzire में कई सारे नये फीचर्स भी दिये गए हैं.

2020 Maruti Suzuki Dzire की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,89,000 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8,80,500 रुपये है. 2020 मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट कार के फ्रंट में बदलाव किया गया है. डिजायर कार के इस फेसलिफ्ट एडिशन में नयी हेक्सागॉनल ग्रिल लगायी गई है.

फ्रंट बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग के साथ अपडेट किया गया है. आगे के बंपर में बदलाव किया गया है. इसे बड़ा और शार्प बनाया गया है. नयी डिजायर को BSVI के साथ K-Series इंजन में लॉन्च किया गया है. इसमें 1300cc वाले डीजल इंजन की कार को बंद कर दिया गया है. साथ ही, इसमें AMT ऑप्शन भी मिल रहा है. यह इंजन 6000 Rpm पर 66 kW की पावर जेनरेट करता है. यह इंजन मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वेरिएंट में उपलब्ध है.

इसके अलावा, 2020 डिजायर अपने पहले वाले मॉडल की तुलना में प्रोफाइल और रियर डिजाइन के मामले में एक जैसी है.कंपनी का दावा है कि सिडान सेगमेंट में डिजायर के पास 55 फीसदी मार्केट शेयर है. इसके 20 लाख से ज्यादा कस्टमर्स है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story