Auto Expo 2023 में Maruti Suzuki का बड़ा धमाका, पेश हुई 5 दरवाजों वाली Jimny, थार को देगी टक्कर, जानिए- खूबियां
Auto Expo 2023 का आज दूसरा दिन शुरू होते ही वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी दो नई गाड़ियों से पर्दा उठा दिया है. Maruti Suzuki Fronx के अलावा कंपनी ने महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को टक्कर देने के लिए 5 डोर वाली Maruti Suzuki Jimny को भी पेश कर दिया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी के Jimny मॉडल की बुकिंग जल्द कंपनी के NEXA प्रीमियम डीलरशिप चैनके जरिए की जा सकेगी.
जन डीटेल्स
भारत में Maruti Suzuki Jimny 5 Door मॉडल में के सीरीज का 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जा गया है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. बता दें कि ये कार 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलेगी. मारुति सुजुकी जिम्नी की मैन्युफैक्चरिंग भारत में पहले से ही शुरू हो गई है लेकिन इन यूनिट्स को अब तक भारतीय बाजार के लिए नहीं बल्कि अन्य बाजारों के लिए भेज गया है.
डाइमेंशन
डाइमेंशन यानी जिम्नी की लंबाई की अगर बात करें तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में पेश हुई 5 डोर वाली जिम्नी कार विदेश में पेश हुई 3 डोर मॉडल की तुलना में बड़ी है, विशेष रूप से व्हीलबेस के मालमे में.
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो मारुति जिम्नी के दोनों ही मॉडल्स दिखने में एक समान हैं. दोनों ही मॉडल्स में सर्कुलर हेड लाइट यूनिट्स, रग्ड लुक देने के लिए बड़े फेंडर्स और वर्टिकल स्लेट ग्रिल दी गई है.
सेफ्टी
मारुति सुजुकी की जिम्नी में कंपनी ने सेफ्टी का भी ध्यान रखा है, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार में आप लोगों को 6 एयरबैग्स, ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स
मारुति सुजुकी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने नए 1.0 लीटर K सीरीज टर्बो बूस्टरजेट डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया है. ये कार आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिल जाएगी. इस कार में 9 इंच का एचडी स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेंमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों सपोर्ट करता है.