आर्थिक

5 जुलाई को लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की 'एंगेज,जाने इनसाइड डिटेल्स

Anshika
14 Jun 2023 4:55 PM IST
5 जुलाई को लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की एंगेज,जाने  इनसाइड डिटेल्स
x
इस कार का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 700 एसयूवी से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के विकल्प मौजूद हैं

इस कार का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 700 एसयूवी से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के विकल्प मौजूद हैं. साथ ही इसमें ADAS तकनीक के साथ ढेर सारे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं.

मारुति सुजुकी की नई फ्लैगशिप कार 'एंगेज' 5 जुलाई को बाजार में पेश की जाएगी। यह सुजुकी की प्रीमियम 7-सीटर एमपीवी कार है। इस शानदार कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा से है। टोयोटा और सुजुकी ने मिलकर इस कार को तैयार किया है।भारत में मारुति सुजुकी अपना अगला लॉन्च, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस-आधारित एमपीवी के रूप में करेगी. टोयोटा की बिदादी फैक्ट्री के बाहर इसको स्पाई शॉट्स में देखा गया है. कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि इसका नाम एंगेज हो सकता है. इस एमवीपी को टोयोटा, मारुति सुजुकी इंडिया के लिए इस कार को बनाएगी.

सोशल मीडिया पर इसकी एक टीजर तस्वीर जारी की गई है। मारुति सुजुकी एंगेज पेट्रोल इंजन वाली हाइब्रिड कार होगी। यह 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का टार्क जनरेट करेगा।यह CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी

Maruti Suzuki Engage में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें ADAS, एक 360-डिग्री कैमरा, एक ओटोमन फ़ंक्शन, एक 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएँ भी होंगी। फिलहाल कंपनी ने इस नई कार की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है।इस कार का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 700 एसयूवी से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के विकल्प मौजूद हैं. साथ ही इसमें ADAS तकनीक के साथ ढेर सारे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं.

टोयोटा और सुजुकी ने भारत में एक-दूसरे के वाहन बेचने के लिए 2018 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।मारुति सुजुकी के एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कंपनी के अध्यक्ष आर. सी. भार्गव ने कहा था कि, एक नया उत्पाद जो हम पेश करेंगे, वह टोयोटा से लिया गया वाहन होगा और वह थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाला स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल होगा. उन्होनें यह भी कहा कि, कीमत के मामले में ये टॉप ऑफ द लाइन मॉडल होगा. यानी कि ये मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार होगी. इससे पहले दोनों कंपनियां मिलकर Grand Vitara, Urban Cruiser, Hyryder और Glanza को बाजार में पेश कर चुकी हैं।

Next Story