व्यापार

आ गई मर्सिडीज की यह तूफानी कार चंद सेकंड में छू लेगी 0 से 100kmph स्पीड

Smriti Nigam
22 Jun 2023 3:45 PM IST
आ गई मर्सिडीज की यह तूफानी कार चंद सेकंड में छू लेगी  0 से 100kmph स्पीड
x
मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर को लॉन्च कर दिया गया है, इसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है.

मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर को लॉन्च कर दिया गया है, इसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है. आपको बता दें कि प्रतिष्ठित एसएल नेम प्लेट 2012 तक बिक्री पर थी इसके बाद छठी पीढ़ी के मॉडल को भारत में लॉन्च नहीं किया गया

Mercedes-AMG SL 55 Roadster: मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर को लॉन्च कर दिया गया है, इसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है. बता दें कि प्रतिष्ठित एसएल नेमप्लेट 2012 तक बिक्री पर थी, इसके बाद छठी पीढ़ी के मॉडल को भारत में नहीं लाया गया था. अब कार निर्माता लगभग 11 साल बाद भारत में ऐसे नेमप्लेट को वापस ला रहे हैं .कंपनी ने 2 दरवाजे वाली इस एसएल कैब्रियोलेट के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है . एएमजी एसएल 55 रोडस्टर भारत में ई-क्लास कैब्रियोलेट के बाद कंपनी की दूसरी कन्वर्टिबल कार है.

इसमें हाई परफॉर्मेंस टायर्स के साथ 21-इंच एएमजी-स्पेक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. साथ में आपको इसमें सॉफ्ट टॉप मिलता है जिस 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक सिर्फ 15 सेकंड में इलेक्ट्रिकली खोला जा सकता है. किसी भी अन्य मर्सिडीज-एएमजी कार की तरह एसएल 55 में स्पोर्टी टच के साथ लग्जरी मिलती है. इसमें हिटिंग फंक्शन के तीन स्पोक एएमजी स्टीयरिंग व्हील सपोर्ट एलुमिनियम पेडल टरबाइन प्रेरित एसी वेंट सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर इंसल्ट और वैकल्पिक लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है. एसएल में 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन है.

मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन है. इंजन 476PS और 700Nm आउटपुट देता है. यह कार केवल 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है। ट्रांसमिशन की बात कें तो 9-स्पीड एमसीटी ऑटोमेटिक यूनिट मिलती है.

इसमें सेफ्टी के लिए ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, सराउंड व्यू सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, 8 एयरबैग, ईएसपी और वैकल्पिक रडार-बेस्ड एडीएएस मिलता है.

एसएल 55 रोडस्टर में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग और हीटेड, वेंटिलेटेड तथा मसाज फीचर्स के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें मिलेंगी. इसमें 11.9-इंच टचस्क्रीन MBUX-पावर्ड इंफोटेनमेंट, 1220W 17-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग है.

Next Story