व्यापार

मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत : पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, जानिए- अब कितना सस्ता हुआ तेल

Arun Mishra
21 May 2022 6:57 PM IST
मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत : पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, जानिए- अब कितना सस्ता हुआ तेल
x
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्ससाइज ड्यूटी घटाई है.

Centre cuts excise duty on petrol diesel : मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्ससाइज ड्यूटी घटाई है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने एक ट्वीट में कहा, 'हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।'

वहीं, घरेलू गैस के संबंध में उन्होंने कहा, " साथ ही इस वर्ष हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा."

Next Story