आर्थिक

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, देखें रेट लिस्ट

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, देखें रेट लिस्ट
x

नई दिल्ली : कोरोना संकट काल में महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर एक और बोझ पड़ने जा रहा है. मदर डेयरी ने 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी।

बतादें कि इससे पहले एक जुलाई को अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी.

यानी एक जुलाई से दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगे हो गये. बतादें कि मदर डेयरी और अमूल ने करीब डेढ़ साल के बाद दाम बढ़ाए है।



Next Story