व्यापार

बड़े सनरूफ और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है नई Innova Hycross, जानें- कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत?

Arun Mishra
15 Nov 2022 3:07 PM IST
बड़े सनरूफ और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है नई Innova Hycross, जानें- कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत?
x
टोयोटा अपनी मशहूर एमपीवी Innova को बिल्कुल नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है.

Toyota Innova Hycross Launch Details: टोयोटा अपनी मशहूर एमपीवी Innova को बिल्कुल नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी हाल ही में अपनी नई Innova Zenix के कुछ टीज़र जारी किए हैं, जिससे इस कार से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आई हैं. भारतीय बाजार में इसे Innova Hycross के नाम से पेश किया जा सकता है. कंपनी ने आज एक और टीज़र जारी किया है, जिससे ये कन्फर्म हो गया है कि, कंपनी नई इनोवा को पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार इस कार को आगामी 21 नवंबर को पहले इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया जाएगा, उसके बाद इसे 25 नवंबर को इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। टोयोटा इंडोनेशिया के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस टीजर को जारी किया गया है, जिसमें कार में बड़े साइज का पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल रहा है. ऐसा पहली बार है जब टोयोटा इनोवा में इतना बड़ा सनरूफ दिया जा रहा है. इससे पहले कंपनी ने Innova Crysta में स्टैंडर्ड साइज सनरूफ दिया था, वहीं फर्स्ट जेनरेशन मॉडल में सनरूफ को शामिल ही नहीं किया गया था.

जैसे-जैसे इस कार के लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, इससे जुड़ी जानकारियां कंपनी द्वारा साझा की जा रही हैं. इस कार में कंपनी पैनोरमिक सनरूफ के अलावा तीसरी पंक्ति में बैठे यात्रियों के लिए एक डेडिकेटेड AC वेंट भी दिया जा रहा है, जिससे कार के भीतर का केबिन भीषण गर्मी में भी बेहतर कूलिंग प्रदान करेगा। कार के इंटीरियर को और लग्ज़री बनाने के लिए इसमें एम्बीएंट लाइटिंग भी दिया जाएगा.


कंपनी ने इस बात की भी पुष्टी की है कि नई Innova को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2.0 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश करेगी. टोयोटा ने इसके एक्सटीरियर की भी एक तस्वीर साझा की थी, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक देते हुए SUV का भी फील दिया है.

नई इनोवा हाईक्रॉस में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग बनाते हैं. इसमें वी-शेप में चौड़ा बोनट दिया गया है, और निचले हिस्से में क्रोम एक्सेंट, हाई माउंटेड हेडलैंप जैसे फीचर्स इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं. फ्रंट में फॉगलैंप और सिंगल यूनिट एयरडैम दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई इनोवा साइज़ में बड़ी होगी, इसकी लंबाई 4.7 मीटर और इसमें 2,850mm का व्हीलबेस दिया जा रहा है, जो कि इसे इनोवा क्रिस्टा से बड़ा बनाता है.

मिल सकते हैं ये फीचर्स:

हाल ही में नई Innova Hycross के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि इस कार में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड और नए डिज़ाइन के सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया जाएगा. ये नए बदलाव संभवत: कंपनी के लेटेस्ट जेनरेशन Voxy एमपीवी से प्रेरित होकर किए जा सकते हैं. इसके अलावा बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, ट्च-सेंसटिव HVAC कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स इत्यादि दिए जा सकते हैं।

कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत:

जैसा कि हमने पूर्व में आपको बताया कि, इसे आगामी 25 नंवबर को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है. यह भी ख़बर है कि, कंपनी आगामी ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान इसकी कीमत की घोषणा करेगी. जहां तक कीमत की बात है तो इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन जाहिर है कि नए अपडेट्स और बदलाव के चलते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है. खैर इसके लिए कार की लॉन्चिंग का इंतजार करना होगा. मौजूदा Toyota Innova Crysta की कीमत 18.09 लाख रुपये से शुरू होकर 23.83 लाख रुपये तक जाती है।

Next Story