आर्थिक

शेयर मार्केट ओपन होते ही हरे निशान पर, लेकिन थोड़ी देर में ही हुआ ये हाल

Sujeet Kumar Gupta
17 Feb 2020 5:48 AM GMT
शेयर मार्केट ओपन होते ही हरे निशान पर, लेकिन थोड़ी देर में ही हुआ ये हाल
x

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार टूट गए. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 67 अंकों की तेजी के साथ 41,324.04 पर खुला. सुबह 9.31 बजे तक सेंसेक्स 106 अंक टूटकर 41151 पर पहुंच गया और फिर सुबह 9.39 तक सेंसेक्स 90 अंक की तेजी के साथ 41347 पर पहुंच गया. . बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.ऑटो, मेटल,पीएसयू बैंक जैसे सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं, जबकि एनर्जी, आईट और फार्मा सेक्टर में तेजी देखी गई.

बता दें प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट बढ़त पर था। सेंसेक्स 66.30 अंक की तेजी के साथ 41,324.04 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 18.35 अंक की तेजी के साथ 12,131.80 के स्तर पर था।

इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 152.60 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के बाद 41,612.39 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 28.60 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के बाद 12,203.25 के स्तर पर खुला था। वही सेंसेक्स 202.05 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के बाद 41,257.74 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 61.20 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के बाद 12,113.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story