व्यापार

सस्ते में उड़ान भरने का मौका, 1000 रुपये से कम में टिकट दे रही ये कंपनी

Shiv Kumar Mishra
7 Jan 2022 10:14 AM IST
सस्ते में उड़ान भरने का मौका, 1000 रुपये से कम में टिकट दे रही ये कंपनी
x

एयरलाइन कंपनियां समय-समय पर खास ऑफर लाती रहती हैं, जो लोगों को सस्ते में उड़ान भरने का मौका देते हैं. बजट एयरलाइन विस्तारा (Vistara) ने ऐसा ही एक ऑफर पेश किया है. कंपनी के 7 साल पूरे होने के मौके पर आया यह ऑफर 1000 रुपये से कम में फ्लाइट का टिकट दिला रहा है. मजेदार है कि यह ऑफर इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी है.


कंपनी के इस खास ऑफर में इकोनॉमी क्लास के लिए एक तरफ का किराया 977 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 2,677 रुपये है. ऑफर में बिजनेस क्लास का किराया 9,777 से शुरू हो रहा है. यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है. आपको इसका फायदा उठाने के लिए आज यानी 7 जनवरी, 2022 को 23:59 बजे तक टिकट बुक करना होगा. यह ऑफर 21 जनवरी, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक की यात्रा के टिकट पर वैलिड है. इंटरनेशनल फ्लाइट के मामले में यह ऑफर सिर्फ वैसे रूट के लिए है, जहां के लिए अभी बुकिंग खुली हुई है.

Next Story