आर्थिक

बिना खरीदे बनिए कार के मालिक, मारुति दे रही ये शानदार मौका

Shiv Kumar Mishra
30 Aug 2020 12:28 PM GMT
बिना खरीदे बनिए कार के मालिक, मारुति दे रही ये शानदार मौका
x
यह सुविधा केवल कुछ ही शहरों में दी जा रही है.

कार खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन कई बार लोग पैसों की कमी की वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को मारुति सुजुकी बिना खरीदे भी कार मालिक बनने का मौका दे रही है.

48 माह तक का सबस्क्राइब प्रोग्राम

दरअसल, कंपनी ने मारुति सुजुकी सबस्क्राइब नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए सबस्क्राइब कर सकते हैं.

बिना खरीदे घर ले जा सकेंगे

आसान भाषा में समझें तो इस अवधि के दौरान आप कार अपने घर ले जा सकते हैं. कंपनी की ओर से कार और अवधि चुनने की आजादी दी गई है. मतलब आप अपनी मर्जी से कार को घर ले जा सकते हैं.

सिर्फ कार का किराया देना होगा

इस सुविधा के तहत ग्राहक से न तो मेंटेनेंस कॉस्ट लिया जाएगा, न ही इंश्योरेंस कॉस्ट चुकाना होगा. वहीं, डाउन पेमेंट भी देने की जरूरत नहीं है. ग्राहकों को सिर्फ ​कार का किराया देना होगा. सबस्क्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर बायबैक ऑप्शन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

कैसे मिलेगी सुविधा

अगर आप इस सुविधा को लेना चाहते हैं तो आपको सभी जरूरी डॉक्युमेंट के साथ नजदीकी डीलर के पास जाना होगा. वहीं, https://www.marutisuzuki.com/subscribe वेबसाइट पर विजिट कर आप फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं.

कुछ शहरों में सुविधा

इस फॉर्म में आपसे फोन नंबर समेत अन्य जरूरी जानकारियां ली जाएंगी. इसके बाद आपसे कंपनी संपर्क करेगी. फिलहाल ये सुविधा बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और गुरुग्राम में दी जा रही है.

क्या कहा अधिकारी ने

मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक बदलते बिजनेस डायनेमिक्स में कई कस्टमर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पर्सनल वीकल में शिफ्ट करना चाहते हैं. वे ऐसा समाधान चाहते हैं जिससे उनकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े. यही वजह है कि इस स्कीम को लॉन्च किया गया है.

Next Story