व्यापार

Pan Card यूजर्स के लिए बुरी खबर, जल्द करें ऐसा नहीं तो पैन कार्ड नहीं आएगा किसी काम, पढ़ें- पूरी डिटेल्स

Arun Mishra
19 Nov 2022 7:56 PM IST
Pan Card यूजर्स के लिए बुरी खबर, जल्द करें ऐसा नहीं तो पैन कार्ड नहीं आएगा किसी काम, पढ़ें- पूरी डिटेल्स
x
पैन कार्ड से जुड़ी एक खबर सामने आई है।

Pan Card : हम सब जानते है हमारे लिए पैन कार्ड बेहद महत्वपूर्ण कार्ड्स में से एक है। ऐसे में पैन से जुड़ी एक खबर सामने आई है। जैसा कि हम सब जानते है पैन को आधार से लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की कई तारीखें आगे बढ़ी हैं,लेकिन हाल ही में आई खबर के मुताबिक इस बार इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) डेडलाइन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। जी हां इसलिए वो पैनकार्ड होल्डर्स से लगातार पैन को आधार से लिंक करने को कह रहा है। आपको बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 30 जून के बाद से पैन से आधार को लिंक करने के लिए 1000 रुपये का लेट फाइन (Late Fine) तय किया है। जी हां बिना लेट फाइन दिए कोई भी अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करा पाएगा। ऐसे में अब 31 मार्च 2023 तक पैन को आधार से लिंक कराया जा सकता है। आइए जानते है पूरी खबर…

ऐसा नहीं किया तो किसी काम का नहीं रहेगा पैन कार्ड

जैसा कि हमने आपको बताया इनकम टैक्स विभाग ने पैन से आधार को लिंक नहीं कराने वाले लोगों को चेतावनी दी है। ऐसे में अब इनकम टैक्स ने ट्वीट कर लिखा- 'आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि, उन सभी पैन धारकों के लिए जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31.3.2023 है। पैन को आधार से लिंक न करने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा।' ऐसे में अगर अपने भी अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं किया तो जल्द कर लें।

जुर्माना लग सकता है, नहीं होंगे ये काम

ऐसे में अब इनकम टैक्स ने साफतौर पर कह दिया है कि पैन से आधार को लिंक नहीं कराने वालों का पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा। महत्वपूर्ण खबर यह भी है की इसके बाद पैन कार्ड होल्डर म्यूचुअल फंड, स्टॉक और बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे काम नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अगर आप बंद हो चुके अपने पैन कार्ड को कहीं भी डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल करेंगे, तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत आपको 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

पैन को आधार से कैसे लिंक करें?

इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें। क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें। आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी। यहां अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें। 'I validate my Aadhaar details' के विकल्प को चुनें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। उसे भर दें और फिर 'Validate' पर क्लिक करें। जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।

जानें कैसे भरें जुर्माना?

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बताया कि बिना जुर्माना भरे आपका पैन आधार से लिंक नहीं हो पाएगा। आपको जुर्माना भरकर पैन को आधार से लिंक करने के लिए इस पोर्टल पर जाना होगा। https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp Protean पैन-आधार लिकिंग रिक्वेस्ट के लिए CHALLAN NO/ITNS 280 पर क्लिक करें और Tax Applicable को चुनें। फी पेमेंट माइनर हेड और मेजर हेड के तहत सिंगल चालान में करनी है। इसके बाद नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट का तरीका चुनें। फिर अपना पैन नंबर डालें और असेसमेंट ईयर चुनें फिर एड्रेस भरें। आखिरी में कैप्चा भरें और Proceed पर क्लिक कर दें।

Next Story