Royal Enfield Bullet इन 5 कारणों से बन रही लोगों की नापसंद, यदि आप भी खरीदना चाहते हैं तो एक बार पढ़ लें ये खबर
Royal Enfield: जब बात क्रूजर बाइक की होती है तो वहां पर सबसे पहले रॉयल इनफील्ड का नाम आता है। 350 सीसी सेगमेंट में इस बाइक ने अपने आप को स्थापित कर लिया है। फिलहाल इस सेगमेंट में हौंडा, जावा जैसी कंपनियां भी आती है। लेकिन रॉयल इनफील्ड का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। यह बाइक ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है।
रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) और बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) बाइक भारत में बहुत ही पॉपुलर है। लेकिन इन सबके बावजूद बाइक्स में ऐसी पांच खामियां हैं जिसके बदौलत कई लोग इसे नहीं खरीदते हैं। अगर आपको भी इनकी जरूरत है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ें।
फीचर्स की भारी कमी
Royal Enfield की बाइक्स में फीचर्स बहुत ही कम मिलते हैं। इस बाइक में एलईडी लाइटिंग जैसे नए फीचर्स भी नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल क्लॉक का फीचर नहीं मिलता है। इस रेंज में आने वाली सभी बाइक्स में यह फीचर्स दिए गए हैं। आपको इस बाइक के लिए अलग से ट्रीपर नेविगेशन खरीदना पड़ता है। इसके अलावा अन्य बाइक्स में आपको यह पहले से ही मिलता है।
कीमत है ज्यादा
इनकी बाइक्स की कीमत दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। अपने सेगमेंट में रॉयल इनफील्ड सबसे महंगी बाइक बेचती है। वही कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हाल ही में लॉन्च हुई हंटर है। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए से शुरू होती है। वही इनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल क्लासिक और बुलेट की कीमत 2 लाख से लेकर 2.5 लाख रुपए तक है। इस कीमत में आप तीन स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) घर ला सकते हैं।
माइलेज की चिंता
रॉयल इनफील्ड के बाइक्स की माइलेज बाजार में मौजूद अन्य बाइक से काफी कम है। जहां कुछ बाइक्स 80 से 100 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं। वहीं रॉयल इनफील्ड की माइलेज 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। कभी-कभी शहर की गलियों में इसका माइलेज एक हैचबैक कार से भी कम आता है। ऐसे में अगर आप माइलेज पसंद ग्राहक है तो रॉयल इनफील्ड एक खराब ऑप्शन हो सकता है।
हेवी सर्विस कॉस्ट
रॉयल इनफील्ड के बाइक्स की सर्विस कॉस्ट भी काफी ज्यादा है। अन्य बाइक्स के मुकाबले आपको इस पर काफी ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। मुफ्त सर्विस कॉस्ट खत्म होने के बाद आपको इस पर 3000 से ₹5000 तक का खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर रॉयल इनफील्ड के ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स को खरीदते हैं तो यह दूसरी बाइक्स के मुकाबले ज्यादा महंगी होती है।
वजन भी है भारी
Royal Enfield की बाइक्स हर इंसान नहीं चला सकता है। इसका वजन 190 से 195 किलोग्राम के बीच होता है। सिटी के ट्रैफिक में इस बाइक को कंट्रोल करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। इसके अलावा इस छोटे हाइट के लोग नहीं चला सकते हैं। जहां अन्य बाइक्स को उनके हल्के वजन के कारण कंट्रोल किया जा सकता है। वैसे रॉयल इनफील्ड के साथ नहीं किया जा सकता है।