पेट्रोल और डीजल के दोमों में आई गिरावट, जानिए- आपके शहर में आज क्या है रेट
नई दिल्ली। पेट्रोल कीमतों में रविवार को 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं डीजल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर घटाए गए। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने वैश्विक कीमतों में गिरावट के रुख अनुरूप पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम घटकर 69.75 रुपये हो गया. वहीं, डीजल का दाम (Diesel Prices) 62.44 रुपये प्रति लीटर हो गया. बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
>> दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.75 रुपये, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 62.44 रुपये खर्च करने होंगे।
>> कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का दाम 72.45 रुपये है. वहीं डीजल का भाव 64.77 रुपये प्रति लीटर पर है।
>> मुम्बई में पेट्रोल का भाव 75.45 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 65.37 रुपये प्रति लीटर पर है।
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.45 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का भाव 65.88 रुपये प्रति लीटर पर है।
ऐसे जानें आपको शहर में कितना है दाम
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत जानने के लिए आपको 92249 92249 पर एसएमएस भेजना होगा। एसएमएस में आपको RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखना होगा। डीलर का कोड आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।