आर्थिक

लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें आज का रेट

Sujeet Kumar Gupta
7 March 2020 10:33 AM IST
लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें आज का रेट
x
शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी दर्ज की गई है।

शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी दर्ज की गई है। आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर तक की गिरावट देखी गई। दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 12 पैसे की गिरावट के बाद 71.02 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। वहीं एक लीटर डीजल 12 पैसे की गिरावट के बाद 63.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.02 रुपए प्रति लीटर रही। वहीं दिल्ली में डीजल 63.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे गिरकर 76.71 रुपये प्रति लीटर रही जबिक डीजल की कीमत 13 पैसे की गिरावट के साथ 66.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 73.70 रुपये प्रति लीटर रही। जबिक डीजल की कीमत में 12 पैसे की गिरावट के साथ 67.21 रुपये पर पहुंच गई। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 73.78 रुपये रही। जबिक डीजल की कीमत 67.21 रुपये प्रति लीटर रही है।

दिल्ली में पेट्रोल का भाव पिछले छह महीनों के न्यूनतम स्तर पर है। वही डीजल का दाम आठ महीनों में सबसे कम है।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।


Next Story