व्यापार

Petrol Diesel Price Today : राजस्थान में 116 रुपये तो यूपी में 95 रु. में पेट्रोल, जानिए- आपके शहर में क्या है आज का रेट

Arun Mishra
7 Nov 2021 9:58 AM IST
Petrol Diesel Price Today : राजस्थान में 116 रुपये तो यूपी में 95 रु. में पेट्रोल, जानिए- आपके शहर में क्या है आज का रेट
x
Petrol Diesel Price Today : केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से यूपी सहित 23 राज्य और केन्द्र शासित ने भी अपने हिस्से के वैट में कटौती की थी.

Petrol Diesel Price Today: दिवाली से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज रविवार को आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए जहां उत्तर प्रदेश के नोएडा में 95.51 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 116.34 रुपये भुगतान करने होंगे। दोनों राज्यों की कीमतों में करीब 20 रुपये का अंतर है। बता दें, केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से यूपी सहित 23 राज्य और केन्द्र शासित ने भी अपने हिस्से के वैट में कटौती की थी। जिसके बाद कीमतें इन राज्यों में 12 रुपये से अधिक घट गई थी।

दिल्ली में आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर व चेन्नई पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

शहर

पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीज़ल (रुपये/लीटर)

श्री गंगानगर

116.34

100.53

दिल्ली

103.97

86.67

नोएडा

95.51

87.01

मुंबई

109.98

94.14

चेन्नई

101.40

91.43

कोलकाता

104.67

89.79

भोपाल

107.23

90.87

पटना

105.90

91.09

रांची

98.52

91.56

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Next Story