आर्थिक

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर उछाल, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का रेट

Arun Mishra
25 May 2021 9:37 AM IST
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर उछाल, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का रेट
x
घरेलू बाजार में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों ही ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है..

Petrol and Diesel Price Today 25 May 2021: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार) के पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. डीजल की कीमत (Diesel Price) में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जबकि पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 23 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.

क्या हैं आज के दाम?

दिल्ली में आज यानी मंगलवार (25 मई) पेट्रोल का भाव 93.44 रुपये जबकि डीजल का दाम 84.32 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.71 रुपये और डीजल की कीमत 91.57 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. बता दें कि सप्ताह के पहले दिन सोमवार यानी 24 मई, 2021 को तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

जानें प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है.

शहर

पेट्रोल

डीजल

दिल्ली

93.44

84.32

मुंबई

99.70

91.57

चेन्नई

95.06

89.11

कोलकाता

93.49

87.16

पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को स्थिर थे. हालांकि, रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था. 23 मई (रविवार) को पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 27 पैसे मंहगा हुआ था. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 93.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव (Diesel) 84.07 रुपये प्रति लीटर था.

24 मई को ये रहा पेट्रोल-डीजल का भाव

दिल्ली- पेट्रोल 93.21 रुपये और डीजल 84.07 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 99.49 रुपये और डीजल 91.30 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 94.86 रुपये और डीजल 88.87 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 93.27 रुपये और डीजल 86.91 रुपये प्रति लीटर

मई में अब तक कुल 13 दिन तेल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है. मुंबई में तो पेट्रोल 100 के बिल्कुल करीब पहुंच गया है. वहीं, बात करें राजस्थान और मध्य प्रदेश की तो इन दोनों राज्यों के कई शहरों में पेट्रोल की कीमते आसमान छू रही हैं. राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.

Next Story