Petrol-Diesel Price Today: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का भाव
तेल कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. भारतीय बाजार में आज पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. तेल कीमतों में हुए बदलावों के बाद शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 95.85 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं डीजल का रेट 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गया. जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 11 जून यानी शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल का रेट रुपये प्रति लीटर में कुछ इस तरह हैं...
शुक्रवार को अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत...
> भोपाल में पेट्रोल 104.01 रुपये और डीजल 95.35 रुपये प्रति लीटर रहा.
> रांची में पेट्रोल 92.08 रुपये और डीजल 91.58 रुपये प्रति लीटर रहा.
> बेंगलुरु में पेट्रोल 99.05 रुपये और डीजल 91.97 रुपये प्रति लीटर रहा.
> पटना में पेट्रोल 97.95 रुपये और डीजल 92.05 रुपये प्रति लीटर रहा.
> चंडीगढ़ में पेट्रोल 92.19 रुपये और डीजल 86.40 रुपये प्रति लीटर रहा.
> लखनऊ में पेट्रोल 93.09 रुपये और डीजल 87.15 रुपये प्रति लीटर रहा.
कांग्रेस का केंद्र पर वार, आज पूरे देश में प्रदर्शन
देश भर में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस 11 जून यानी आज देश के सभी पेट्रोल पम्पों पर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आर्थिक संकट के समय सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाकर कमाई कर रही है. प्रियंका ने पिछले एक साल के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा, '6 जून 2020 को पेट्रोल का दाम 71 रुपये और डीजल काम दाम 69 रुपये था. छह जून, 2021 को पेट्रोल का दाम 95 रुपये और डीजल का दाम 85 रुपये हो गया.'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि आज कोविड महामारी, लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन, बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि, एक्साईज ड्यूटी व वैट के अधिकतम प्रतिशत, गैस सिलेंडर , न्याय योजना, सफाई कर्मचारियों के हक की लड़ाई, देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था तथा मोदी केजरीवाल की आपसी लड़ाई से देश की जनता का हाल बेहाल है. ऐसे में अब कांग्रेस सड़कों पर उतरकर दोनों सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
रुवार को नहीं बढ़ें तेल के दाम पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद गुरुवार को तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.56 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 86.47 रुपये प्रति लीटर रही. इसी तरह, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में बुधवार के स्तर पर पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत भी स्थिर रही. क्रूड एक बार फिर से लगभग 72 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर को छूने के साथ तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों में संशोधन करने से पहले इंतजार करना चाहती हैं.