आर्थिक

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के बढ़े दाम, फटाफट चेक करें आपके शहर में महंगा या सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Arun Mishra
14 Sept 2021 8:21 AM IST
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के बढ़े दाम, फटाफट चेक करें आपके शहर में महंगा या सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
x
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

देश भर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतें मंगलवार 14 सितंबर, 2021 को लगातार नौवें दिन स्थिर हैं. प्रमुख ऑटो ईंधन की कीमतों में आखिरी बार 5 सितंबर को बदलाव किया गया था जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 तक की कटौती की गई थी. खासतौर पर ईंधन की कीमतें में काफी सयम से उछाल देखने को नहीं मिला है. सितंबर के महीने में 30 पैसे तक ईंधन की कीमतों में कटौती हुई है.

कीमतों में वृद्धि के बावजूद अगस्त के महीने में ईंधन की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. दिलचस्प बात यह है कि ऊंची कीमतों से देश में पेट्रोल की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि, पेट्रोल की तुलना में डीजल की मांग कुछ कमजोर बनी हुई है.

देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आज यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है.


कच्चे तेल का भाव

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें सोमवार को दूसरे सत्र के लिए बढ़ीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रेंट क्रूड 33 सेंट (0.5 फीसदी) बढ़कर 73.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया और यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड भी 32 सेंट (0.5 फीसदी) बढ़कर 70.04 डॉलर पर पहुंच गया.

तेल विपणन कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी एक्सचेंज दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दाम में बदलाव करती हैं.

कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव

पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है. आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजें.

शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं. खुदरा ईंधन के भाव नये रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच चुके हैं. ऐसे शहरों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.

Next Story