व्यापार

Petrol Price Today: कच्चा तेल हुआ महंगा, ब्रेंट क्रूड का भाव 78 डॉलर प्रति बैरल के पार, चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट्स

Arun Mishra
28 Dec 2021 9:13 AM IST
Petrol Price Today: कच्चा तेल हुआ महंगा, ब्रेंट क्रूड का भाव 78 डॉलर प्रति बैरल के पार, चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट्स
x
इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल में उबाल आया है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड के भाव में 0.25 फीसदी तक उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड का दाम 0.19 फीसदी बढ़कर 78.75 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि डब्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी चढ़कर 75.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल में उबाल आया है. कच्चे तेल में तेजी के बीच सरकारी तेल कंपनियों मंगलवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी की है.

तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) ने आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

अगले साल 90 डॉलर को पार कर सकता है क्रूड

मॉर्गेन स्टेनली ने अनुमान दिया है कच्चे तेल में आगे बढ़त का अनुमान है और साल 2022 में ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर लेगा, मार्गेन स्टेनली के मुताबिक कच्चे तेल की मांग में लगातार बढ़त देखते को मिल रही है. लेकिन उत्पादन मांग के मुताबिक बढ़ेगा इसके संकेत नहीं है ऐसे में पूरी संभावना है कि कच्चे तेल में आगे भी बढ़त बनी रहेगी. ऐसा ही अनुमान गोल्डमेन ने भी जारी किया है, हालांकि उनका अनुमान इससे भी कहीं ज्यादा था. गोल्डमैन के मुताबिक साल 2022 में कच्चे तेल की मांग नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है.. जिसकी वजह से ब्रेंट की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल को पार कर लेगी.

क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है.

तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 101.40 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये है. वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं.

ऐसे चेक करें रेट्स

इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा.

मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.

रोजान सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन ऑयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है.

Next Story