व्यापार

Petrol Diesel Price: कच्चा तेल उछला, भारत में पेट्रोल डीजल की नई कीमतों की हुई घोषणा, चेक करें रेट

Arun Mishra
22 Sept 2021 8:38 AM IST
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल उछला, भारत में पेट्रोल डीजल की नई कीमतों की हुई घोषणा, चेक करें रेट
x
देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दामों में बुधवार यानी 22 सितंबर, 2021 को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. पिछले लगातार 17 दिनों से देश में ईंधन तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में एक बार फिर तेजी जरूर दर्ज हुई है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत मजबूत होकर 74.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, लेकिन घरेलू बाजार में तेल विपणन कंपनियां अभी दामों में कोई बदलाव नहीं कर रही हैं. बता दें कि इस महीने अब तक पेट्रोल-डीजल में दो बार कटौती हुई है, जिसके बाद दोनों ही 28-30 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए हैं.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल - ₹88.62 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.19 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.71 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.26 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.04 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.43 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.02 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.55 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.35 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं औरआप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Next Story