आर्थिक

Petrol Diesel Price: लगातार 12वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली में 90 रुपये के पार

Arun Mishra
20 Feb 2021 3:36 AM GMT
Petrol Diesel Price: लगातार 12वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली में 90 रुपये के पार
x
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.

पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है. इस बीच आज दाम फिर बढ़ गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है. पेट्रोल डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने 14वीं बार हुई है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 97 रुपए प्रति लीटर पर चला गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.

शहर

पेट्रोल

डीजल

दिल्ली

90.58

80.97

चेन्नई

92.59

85.98

नोएडा

91.44

81.41

मुंबई

97.00

88.06

कोलकाता

95.33

84.56

देश मे महंगाई आसमान छू रही है, जिसमें चाहे पेट्रोल और डीजल के दाम हो या फिर गैस या फिर बाकी जरूरी चीजें, लगातार बढ़ती महंगाई एक आम आदमी की कमर तोड़ रही है. जिसमें सबसे तेजी से तेल की कीमतों में बढ़त हो रही है. अब इस बेलगाम महंगाई पर सियासत से परे कुछ लगाम लगेगी, या आम जनता यू ही महंगाई के बोझ तले झुझती रहेगी?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Next Story