व्यापार

लगातार छठवें दिन बढ़े दाम, पेट्रोल 3.31 रुपए और डीजल 3.42 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

Arun Mishra
12 Jun 2020 9:33 AM IST
लगातार छठवें दिन बढ़े दाम, पेट्रोल 3.31 रुपए और डीजल 3.42 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा
x
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दामों में वापस तेजी लौटने लगी है जि‍सका असर घरेलू स्‍तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है।

नई दिल्‍ली : पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छठवें दिन बढ़ोतरी जारी रही। इन छह दिनों में राष्‍ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 3.31 रुपए और डीजल 3.42 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। शुक्रवार को लगातार छठवें दिन तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल में 57 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। शुक्रवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की नई कीमत 74.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल का नया भाव 72.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इससे पहले गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल का दाम दिल्ली में 60 पैसे, कोलकाता में 58 पैसे, मुंबई में 58 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया था। वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 60 पैसे, कोलकाता में 54 पैसे, मुंबई में 57 पैसे और चेन्नई में 51 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को क्रमश: 74 रुपए, 75.94 रुपए, 80.98 रुपए और 77.96 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं डीजल का दाम भी चारों महानगरों में क्रमश: 72.22 रुपए, 68.17 रुपए, 70.92 रुपए ओैर 70.64 रुपए प्रति लीटर था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दामों में वापस तेजी लौटने लगी है जि‍सका असर घरेलू स्‍तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है। पिछले महीने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल का दाम 20 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया था लेकिन वर्तमान में यह 38 से 40 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार कर रहा है।


Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story