व्यापार

नई ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, एक महीने में बढ़ी इतनी महंगाई, जानें- क्या है नया रेट

Arun Mishra
4 Jun 2021 10:18 AM IST
नई ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, एक महीने में बढ़ी इतनी महंगाई, जानें- क्या है नया रेट
x
पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं...

दो दिनों की शांति के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. देश में रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे पेट्रोल में आज 27 पैसे प्रति लीटर की भारी वृद्धि हुई है. वहीं डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक महीने में यानी 4 मई से लेकर 4 जून तक कुल 19 दिन बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 4.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. दिल्ली में जहां पेट्रोल 95 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच रहा है, वहीं मुंबई में तो पेट्रोल अगली बढ़ोतरी में 101 रुपए प्रति लीटर के पार निकल जाएगा.

क्या हैं आज के दाम

आज की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 85.66 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 100.98 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 92.99 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 96.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.38 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 94.76 रुपए और डीजल की कीमत 88.51 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

पटना में पेट्रोल 96.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 92.04 और डीजल 86.05 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

अपने शहर का दाम कैसे चेक करें

क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं.

इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Next Story