Petrol, Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानें- आपके शहर में क्या है भाव
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Rates) शनिवार यानी 11 सितंबर को लगातार छठे दिन स्थिर रहे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले, पिछले रविवार (5 सितंबर) को पेट्रोल-डीजल में क्रमश: 15 पैसे तक की कटौती की गई थी. तेल के दाम में परिवर्तन नहीं होने की सूरत में आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा.
चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) की बात की जाए तो मुंबई में ईंधन के दाम सबसे अधिक हैं. वैट की वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट भिन्न होते हैं. मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है.
कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है. इसी प्रकार, चेन्नई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 98.96 रुपये और 93.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जानिये- क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल - ₹88.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.19 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.71 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.26 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.04 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.43 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.02 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.55 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.35 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि सरकारी ऑयल रिफाइनरी कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव और रुपये के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए घरेलू बाजार में ईंधन कीमतों को दैनिक आधार पर संशोधित करती हैं.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.