आर्थिक

Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव जारी, जानें देश में कहां-कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Special Coverage Desk Editor
11 Dec 2023 11:18 AM IST
Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव जारी, जानें देश में कहां-कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
x
Petrol Diesel Prices Today: अंतराष्ट्रीय बाजार में आज फिर एक बार कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।

Petrol Diesel Prices Today: अंतराष्ट्रीय बाजार में आज फिर एक बार कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इसके तहत आज ब्रेंट क्रूड ऑयल हल्की बढ़त के साथ 75.84 डॉलर प्रति बैरल तो वहीं WTI क्रूड ऑयल 71.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि पिछले कई दिनों तक हुई लगातार गिरावट के बाद दो दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। दावा किया जा रहा है कि उतार-चढ़ाव का ये क्रम आने वाले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहने वाला है।

भारतीय बाजार की बात करें को तेल कंपनियों ने यहां के लिए भी ईंधन के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। इसके तहत शहरों के साथ सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्थिरता दर्ज की गई है। ऐसे में आइए हम आपको तेल कंपनियों द्वारा पटना से लेकर नोएडा तक जारी किए गए ईंधन के ताजा रेट की जानकारी देते हैं।

महानगरों में ईंधन के रेट

भारतीय महानगरों में ईंधन के ताजा रेट जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत नई दिल्ली के साथ मुंबई व चेन्नई जैसे महानगर में पेट्रोल-डीजल के कीमत में स्थिरता देखने को मिली है।

महानगर पेट्रोल डीजल

  • कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
  • चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
  • नई दिल्ली 96.72 रुपये 89.62रुपये
  • मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
  • बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये

शहरों में ईंधन के दाम

भारतीय महानगरों के साथ सभी प्रमुख शहरों के लिए भी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत नोएडा से लेकर पटना तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है। ऐसे में आइए हम आपको शहरों के लिए जारी हुए ईंधन के ताजा रेट की जानकारी देते हैं।

शहर पेट्रोल डीजल

  • पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
  • गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
  • चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
  • जयपुर 108.48 रुपये 93.72 रुपये
  • नोएडा 97.00 रुपये 90.14 रुपये
  • हैदराबाद 109.66 रुपये 97.82 रुपये
  • लखनऊ 96.62 रुपये 89.81 रुपये

घर बैठे जानें ईंधन के ताजा रेट

भारतीय बाजार में तेल कंपनियों द्वारा प्रति दिन सुबह 6 बजे ईंधन के ताजा रेट जारी कर दिए जाते हैं। ऐसे में ग्राहक घर बैठे भी ईंधन के ताजा रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। ये भेजने के तुरंत बाद आपको मैसेज के जरिए ईंधन के ताजा रेट की जानकारी मिल सकेगी। वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP के साथ अपने अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर ईंधन के ताजा रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story