PMJDY Scheme: प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को मिलेगा 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा
पीएम जनधन योजन के नौ वर्ष पूरे होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला है।
लोगों को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ा गया: वित्तमंत्री
वित्त मंत्री ने कहाकि, इसके जरिये 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को फार्मल बैंकिंग सिस्टम में जोड़ा गया, जिनकी कुल जमा राशि दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।55.5 फीसदी बैंक खाते महिलाओं द्वारा खोले गए. इसके अलावा 67 प्रतिशत खाते रूरल / सेमी-अर्बन एरिया में खोले गए. यह दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल में से एक है. इस योजना में बैंक अकाउंट की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढ़कर 16 अगस्त 2023 तक 50.09 करोड़ हो गई है।
वित्तीय समावेशन में क्रांति आई है: वित्त मंत्री
उन्होंने कहा कि, इसके अलावा कुल जमा राशि मार्च 2015 तक 15,670 करोड़ रुपये से बढ़कर अगस्त 2023 तक 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. सीतारमण ने कहा, PMJDY के जरिये आए बदलावों और डिजिटल बदलाव से नौ साल में देश में वित्तीय समावेशन में क्रांति आई है. स्टेकहोल्डर्स, बैंकों, इंश्योरेंस कंपनियों और सरकारी अधिकारियों के सहयोगात्मक प्रयासों से PMJDY देश में वित्तीय समावेशन के परिदृश्य को बदलने वाली अहम पहल के रूप में सामने आई।
दुर्घटना बीमा की सुविधा मिली: वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमन ने कहा कि,वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन यानी प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी. यह देश के वित्तीय परिदृश्य को बदलने में सफल रहा है. PMJDY खाताधारकों को कई लाभ प्रदान करता है. इसमें खाते में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड, दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 10000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा जैसी सेवाएं इसमें शामिल हैं।