आर्थिक

PNB KYC Update : पंजाब नेशनल बैंक में है अकाउंट तो 18 दिसंबर तक करें यह काम, वर्ना बंद हो जाएगा खाता

Special Coverage Desk Editor
8 Dec 2023 12:29 PM IST
PNB KYC Update : पंजाब नेशनल बैंक में है अकाउंट तो 18 दिसंबर तक करें यह काम, वर्ना बंद हो जाएगा खाता
x
PNB KYC Update: If you have an account in Punjab National Bank then do this work by 18th December, otherwise the account will be closed.

PNB KYC Update : पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है वरना ये अकाउंट जल्द ही बंद हो जाएगा. पीएनबी ने 7 दिसंबर को एक प्रेस रिलीज कर बताया है कि उसने अपने ग्राहकों को कहा है कि वो जल्द से जल्द अपना KYC (Know Your Customer) डिटेल्स अपडेट करा लें, वर्ना उनका अकाउंट बंद हो सकता है. इसके लिए बैंक की ओर से 18 दिसंबर, 2023 की आखिरी तारीख दी गई है.

पीएनबी ने कहा है कि RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी ग्राहकों के लिए KYC Updation अनिवार्य है. अगर आपका अकाउंट 30 सितंबर, 2023 से केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको 18 दिसंबर, 2023 से पहले PNB ONE/इंटरनेट बैंकिंग सर्विस (IBS)/रजिस्टर्ड ई-मेल/पोस्ट के जरिए या खुद बैंक जाकर अपनी डिटेल्स अपडेट करानी हैं. अगर आपका अकाउंट अपडेट नहीं होता है तो आपके अकाउंट का ऑपरेशन रोका जा सकता है.”

KYC के लिए कौन सी डिटेल्स देनी हैं?

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को केवाईसी के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, हाल ही में खिंची गई फोटो, पैन, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर वगैरह देनी होगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story