व्यापार

महिंद्रा की चार सीटर एटम इलेक्ट्रिक कार की तैयारी लगभग पूरी,अब बहुत जल्द होगी लांच,जानें फीचर्स और कीमत...

Desk Editor
19 Oct 2022 4:34 PM IST
महिंद्रा की चार सीटर एटम इलेक्ट्रिक कार की तैयारी लगभग पूरी,अब बहुत जल्द होगी लांच,जानें फीचर्स और कीमत...
x

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा काफी दिनों से अपने चार सीटर एटम इलेक्ट्रिक कार की तैयारी कर रही है। इसे कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पहली बार आज से दो साल पहले यानि कि 2020 में ऑटो एक्सपो में देखा गया था। अब जाकर इसकी टेस्टिंग शुरू की गई है, जिससे इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। इससे उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा जल्द ही अपनी नई अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, एटम इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक और चार वेरिएंट्स के साथ लाई जा सकती है।

इसके वेरिएंट्स में K1, K2, K3 और K4 होंगे। इस कारण K1 और K2 वेरिएंट में 7.4 kWh का 144 Ah बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जबकि K3 और K4 वेरिएंट में 11.1 kWh का 216 Ah बैटरी पैक देखा जा सकता है। रेंज की बात करें तो K1 और K2 वेरिएंट्स सिंगल चार्ज 80 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं, K3 और K4 वेरिएंट्स को 100 किमी की रेंज देने के लिए डिजाइन किया जा सकता है। महिंद्रा एटम में मिल सकते हैं ये फीचर्स फीचर्स की बात करें तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

लेकिन उम्मीद है कि इसमें नई ग्रिल, प्रमुख हेडलैम्प्स, बड़ी विंडस्क्रीन और खिड़कियां शामिल की जा सकती है। वहीं, बाकी फीचर्स के लिए फ्यूचरिस्टिक लुक में पहिये, बॉक्सी डिज़ाइन और ब्लैक-आउट पिलर्स दिए जा सकते हैं। महिंद्रा एटम की कीमत कीमत पर नजर डालें तो अपकमिंग महिंद्रा एटम को 3 लाख की रेंज में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कीमतों की सही जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा।

Next Story