व्यापार

रॉफेल डील द अनटोल्ड स्टोरी: फ्रांस सरकार ने इस सौदे के बदले में क्या पाया ?

Shiv Kumar Mishra
24 July 2021 12:20 PM IST
रॉफेल डील द अनटोल्ड स्टोरी: फ्रांस सरकार ने इस सौदे के बदले में क्या पाया ?
x
यह थी रॉफेल डील के पीछे छिपी हुई अनटोल्ड स्टोरी जिसके बारे में हमारा बिका हुआ मीडिया बिल्कुल खामोश है......

गिरीश मालवीय

रॉफेल डील के बारे में हम सभी यह जानते हैं कि भारत मे उसे लेकर किस तरह कमीशनबाजी का खेल खेला गया !..... इसमे लाभार्थी थे मोदी सरकार , अनिल अंबानी जैसे दिवालिया होने की कगार पर खड़े उद्योगपति ओर सुषेण गुप्ता जैसे आर्म्स डीलर, जिन्होंने रॉफेल को तिगुनी कीमत में बिकवाया........लेकिन हम यह नही जानते कि फ्रांस सरकार ने इस सौदे के बदले में क्या पाया ?

आपको क्या लगता है !....कि फ्रांस की सरकार इतनी बेवकूफ थी जो मोदी और अनिल अंबानी की हर बात मानती जा रही थी ? उसे इस सौदे में कुछ नही मिला ? दरअसल यही है इस रॉफेल डील के पीछे छिपी हुई अनटोल्ड स्टोरी......

कल पैगासस खुलासे में एक व्यक्ति का नाम और आया और वो थे फ्रांस की एनर्जी कम्पनी ईडीएफ की भारतीय शाखा के निदेशक और कंट्री हेड हरमनजीत नेगी,...... इनका फोन नंबर भी लीक के आंकड़े में शामिल है.

अब आप यह समझिए कि यह कम्पनी करती क्या है!....... EDF का फुलफोर्म है 'इलेक्ट्रिकिट डी फ्रांस' .......यह न्यूक्लियर एनर्जी से जुड़ी कम्पनी है दरअसल फ्रांस में 75 फ़ीसद बिजली, न्यूक्लियर एनर्जी से ही आती है ओर फ्रांसीसी कम्पनिया पूरी दुनिया मे परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम कर रही है

अप्रैल 2015 में पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान, नया राफेल सौदा अस्तित्व में आया लेकिन एक ओर बड़ा सौदा हुआ जिसके बारे मे लोग ठीक से नही जानते !........ मोदी की इसी यात्रा के दौरान फ़्रांस की एक बड़ी न्यूक्लियर एनर्जी कम्पनी अरेवा ने भारत मे बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र जैतापुर परियोजना के लिए अपने भारतीय भागीदारों के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए ....

जैसे रॉफेल को बनाने वाली दसॉल्ट फ्रांस में बेहद मुश्किल दौर में थी ऐसे ही मार्च 2015 में ही स्पष्ट हो गया था कि अरेवा कम्पनी भी गहरे संकट में है उसे 2014 में 5.38 बिलियन अमरीकी डालर के रिकॉर्ड घाटा हुआ था

अब यहाँ EDF की एंट्री होती है .....जैतापुर परमाणु संयंत्र समझौते के मूल प्रमोटर अरेवा को दिवालिया होने से बचाने के लिए 2017 में एक अन्य फ्रांसीसी सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, इलेक्ट्रिकाइट डी फ्रांस (ईडीएफ) द्वारा अरेवा का अधिग्रहण कर लिया ओर मोदी सरकार की इच्छानुसार भारत के परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने बिना कोई समीक्षा किये अरेवा के साथ उसी समझौते को EDF के साथ नवीनीकृत कर लिया

मोदी सरकार यदि चाहती तो वह समझौते से पीछे हट सकती थी या अपनी शर्तों को मनवा भी सकती थी लेकिन ऐसा नही किया गया मोदी सरकार ने जैतपुरा की परियोजना को मेक इन इंडिया" परियोजना घोषित कर दिया था और उसमे ऐसी भारतीय कंपनियों को कांट्रेक्ट दिलवाए जिन्हें परमाणु क्षेत्र में बिल्कुल भी पूर्व अनुभव नहीं था,........

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बनने वाला जैतपुरा परमाणु प्‍लांट मूल रूप से UPA सरकार द्वारा बनाई गई परियोजना थी लेकिन जब साल 2011 में जापान में आई सुनामी की वजह से जब फुकुशिमा रिएक्‍टर्स को तबाही देखनी पड़ी तो इस प्रोजेक्‍ट को वहीं रोक दिया गया ........तब वहां स्थानीय रहवासियों ने इसका हिंसक विरोध भी किया गया था .........लेकिन मोदी को फ्रांस सरकार को रॉफेल डील के बदले कोई न कोई रिटर्न गिफ्ट तो देना ही था पर यह रिटर्न गिफ्ट बहुत महंगा था !..........

क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि इस प्रोजेक्ट की लागत कितनी है ? इसकी निर्माण लागत है ₹1.12 लाख करोड़ रुपये (US$16.35 बिलियन) ) जबकि रॉफेल डील की कुल रकम 59 हजार करोड़ रुपए ही है यानी लगभग दुगुना

बनने के बाद जैतापुर परमाणु परियोजना विश्व में सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र होगा जिसमे 1650 मेगावाट के छह रिएक्टर होंगे जिसकी कुल क्षमता 9600 मेगावाट होगी. खैर, सौदा तो किसी न किसी से करना ही था लेकिन यह अनटोल्ड स्टोरी यहाँ खत्म नही होती.

दरअसल जैतपुरा परमाणु प्लांट परमाणु संयंत्र से जुड़ी थर्ड जेनरेशन की ईपीआर तकनीक से बनाया जा रहा है जो EDF के पास ही है और इसे उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ सबसे उन्नत और ऊर्जा कुशल माना जाता है। लेकिन यह भी पूरा सच नही है

वर्तमान में केवल चीन के Taishan परमाणु संयंत्र ही एकमात्र ऐसी साइट है जहाँ EPR डिज़ाइन रिएक्टर प्रचालन में हैं, ओर वहां पिछले महीने संभावित "रेडियोएक्टिव विकिरण के रिसाव" के बारे में सीएनएन ने एक स्टोरी की थी जिसके बारे मे भारतीय मीडिया में भी खूब हल्ला मचाया गया था

भारतीय मीडिया चीन के ताइशेंन परमाणु संयंत्र में हुई संभावित दुर्घटना को रूस के चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की घटना से जोड़कर देख रहा है लेकिन भारत का बिका हुआ मीडिया यह नही बता रहा है कि इस परमाणु संयंत्र के निर्माण में फ्रांसीसी पावर ग्रुप ईडीएफ की लगभग 30 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है ओर उसी कम्पनी को भारत मे बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े परमाणू संयंत्र में भी मोदी सरकार ने ठेका दिया है ओर इसमें बनाए जाने वाले ईपीआर डिजाइन के रिएक्टर भी ताइशन के ही समान हैं।.......जब वहां दुर्घटना हो सकती है तो क्या भारत मे दुर्घटना नही हो सकती ?

एक बात और जान लीजिए कि जैतापुर परियोजना के कांट्रेक्ट में ईडीएफ को ईपीआर डिजाइन रिएक्टर और तकनीकी जानकारी प्रदान करने तक सीमित रखा गया है जो इस बात के संकेत है कि यह फ्रांसीसी कम्पनी दुर्घटना की स्थिति में किसी भी दायित्व से मुक्त होगी.

2015 में ही परमाणु दुर्घटनाओं के मामलों में नुकसान के लिए "देयता" और "मुआवजे" से संबंधित परमाणु क्षति के लिए पूरक मुआवजे (सीएससी) पर एक अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हुआ था इस कन्वेंशन का उद्देश्य वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं को परमाणु दुर्घटनाओं की स्थिति में नुकसान के लिए दायित्व से छूट देना है।

भारत की मोदी सरकार 2016 में परमाणु क्षति के लिए पूरक मुआवजे (सीएससी) पर कन्वेंशन की पुष्टि कर चुकी है यानी अब लगभग यह साफ है कि यह शर्त मानी जा चुकी है कि फ्रांसीसी कंपनी EDF की तकनीक और सलाह से बनाए जाने वाले EPR रिएक्टर में कोई दुर्घटना होती है तो फ्रांस की कोई जिम्मेदारी नही होगी,

भारत मे रत्नागिरी में इस परमाणु संयंत्र के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है , इसमें सिंचित भूमि को बंजर बताया गया है यह परमाणु परियोजना स्थानीय किसानों, मछुआरों, बागवानों, कृषि श्रमिकों और मौसमी प्रवासी श्रमिकों सहित हजारों लोगों की आजीविका को प्रभावित करेगी, जो ट्रॉलर और मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर काम करते हैं। यह परियोजना कोंकण क्षेत्र में लग रही है जो दुनिया के "जैव विविधता हॉटस्पॉट" में से एक है। वहाँ अत्यधिक उपजाऊ भूमि है जो अनाज, बाजरा, जड़ी-बूटियों, औषधीय और फूलों के पौधों की बहुतायत पैदा करती है,

यहां दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाया जा रहा है और ईश्वर न करे कि यहाँ भोपाल गैस कांड या रूस के चेर्नोबिल जैसी कोई दुर्घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ?........

यह थी रॉफेल डील के पीछे छिपी हुई अनटोल्ड स्टोरी जिसके बारे में हमारा बिका हुआ मीडिया बिल्कुल खामोश है......

Next Story