आर्थिक

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन से चलेंगी प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा

Shiv Kumar Mishra
19 May 2020 4:24 PM GMT
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन से चलेंगी प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा
x
पीयूष गोयल ने कहा कि श्रमिकों के लिये बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी. अब जल्द से प्रवासी मजदूर अपने गन्तव्य को सकुशल पहुँच सकेंगे.

कोरोना महामारी को लेकर पिछले काफी समय से रेल का परिचालन बंद है. यह परिचालन लॉकडाउन शुरू होते ही बंद कर दिया गया था. इसको लेकर कई बार चालू करने की बात भी सामने आई और रेलवे ने अपनी बुकिंग भी चालु की लेकिन किन्हीं कारणों और परिस्थति वश शुरू नहीं हो सकी. अब रेल मंत्री ने इसे शुरू करने के बारे में बात की है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर,लिस्ट रेलवे को दे,जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये. श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा.

पीयूष गोयल ने कहा कि इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी. इस खबर से देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि देश में परिवहन का सबसे बड़ा साधन बंद होने से सभी जगह आपाधापी मची हुई है. अब मंत्री के एलान से एक बार फिर लोंगों में ट्रेन चलने की उम्मीद बड़ी है.

पीयूष गोयल ने कहा कि श्रमिकों के लिये बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी. अब जल्द से प्रवासी मजदूर अपने गन्तव्य को सकुशल पहुँच सकेंगे.

बता दें कि रेलवे कई बार अपनी बुकिंग खोल चूका है लेकिन हर बार बुकिंग शुरू होते ही ऑनलाइन वेवसाइट क्रेश हो जाती है और करोड़ों रूपये आम आदमी के टिकिट के चलते उलझ जाते है जिसको वापसी के लिए रेल विभाग के पास छह महीने का समय होता है. अब देखते है कि एक बार फिर बुकिंग चालू होकर अपने मंतव्य तक पहुंचेंगी कि एक बार फिर सवारियों का पैसा उलझ जाएगा.

Next Story