![](/images/clear-button-white.png)
व्यापार
रेलवे ने जारी की 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची, देखिये पूरी सूची
Shiv Kumar Mishra
21 May 2020 9:04 AM IST
![रेलवे ने जारी की 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची, देखिये पूरी सूची रेलवे ने जारी की 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची, देखिये पूरी सूची](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/05/19/293479-train.webp)
x
भोपाल: कोरोना संकट में चौथे लॉक डाउन के बीच कल भारतीय रेलवे ने देशभर में 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में भारतीय रेल ने 1 जून से चलने वाली गाड़ियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार 1 जून से नियमित, साप्ताहिक, द्विसाप्ताहिक, एक्सप्रेस, दुरंतो सहित शताब्दी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
देखिये पूरी सूची
Next Story