आर्थिक

लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर्स का राजीव चंद्रशेखर कनेक्शन

Shiv Kumar Mishra
22 Nov 2020 8:31 AM GMT
लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर्स का राजीव चंद्रशेखर कनेक्शन
x

गिरीश मालवीय

शेयर बाजार में लक्ष्मी विलास बैंक के शेयरों की कीमत बिल्कुल डाउन हो गयी है क्योंकि रिजर्व बैंक ने इस बैंक को संकट से निकालने का जो रास्ता बताया है उसमे इन शेयरों की वैल्यू जीरो हो गयी है, पिछले तीन दिनों में शेयर बाजार में लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

लक्ष्मी विलास बैंक के 98 हजार शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स बिल्कुल बर्बाद हो गए हैं लेकिन कुछ लोगों को लगता है रिजर्व बैंक के इस फैसले की इनसाइड इन्फॉर्मेशन लीक कर दी गयी थी कि शेयरहोल्डर को कुछ भी मिलने वाला नही है इसलिए उन्होंने अपने पूरे शेयर बेच दिए और किसी को कानो कान खबर भी नही हुई

हम बात कर रहे हैं बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर की वे दक्षिण भारत के मीडिया मुगल माने जाते हैं ये वही राजीव चंद्रशेखर है जिन्होंने रिपब्लिक टीवी शुरू किया था हालांकि अब वह इससे हट गए हैं

उनकी एक कंपनी है ज्यूपिटर कैपिटल, इनके पास बड़ी संख्या में लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर मौजूद थे लेकिन इन्होंने जून 2020 से लेकर अब तक लक्ष्मी विलास बैंक के लगभग सारे शेयर्स बेच दिए बिजनेस टूडे ने इस पर विस्तार से खबर छापी हैं कैसे जुपिटर केपिटल ने धीरे धीरे लक्ष्मी विलास बैंक में अपने शेयर बेचना शुरू कर दिए थे

Next Story