
व्यापार
35-40 रूपये प्रति लीटर डीज़ल-पेट्रोल बेचेंगे रामदेव!
Shiv Kumar Mishra
18 Sept 2018 10:08 AM IST

x
आज की तारीख में पेट्रोल की कीमत देश के कुछ शहरों 90 रूपये के आस-पास पहुँच गयी है ,ऐसे में पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योगगुरु रामदेव ने यह दावा किया है किसरकार उन्हें अनुमति दे तो वह 35 से 40 रूपये प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल बेच सकते हैं .
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि अगर सरकार उन्हें पेट्रोल पंप लगवाने कि इजाजत देदे, तो वह पेट्रोल-डीज़ल 35-40 रूपये प्रति लीटर बेचेंगे .
Next Story