व्यापार

Reliance Jio, Airtel, Vodafone: लंबी वैलिडिटी वाले सबसे किफायती प्लान

Shiv Kumar Mishra
3 May 2020 12:21 PM IST
Reliance Jio, Airtel, Vodafone: लंबी वैलिडिटी वाले सबसे किफायती प्लान
x

नई दिल्ली: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के पास अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए बहुत सारे प्लान हैं। देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में एक तरह से टैरिफ वॉर है और हर कोई किफायती प्लान देने की कोशिश में है। आज हम आपको Jio, Airtel और Vodafone के उन प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे जो करीब 3 महीने यानी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं और बेहद किफायती हैं।

399 रुपये वाला किफायती जियो पैक

जियो का यह ऑल-इन-वन प्रीपेड पैक है। 399 रुपये वाले जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्रीपेड पैक में 2 जीबी डेटा हर दिन यानी 168 जीबी कुल डेटा मिलता है। डेली मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके अलावा जियो-टू-जियो अनलिमिटेड और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट (FUP) मिलते हैं। इस पैक में 100 एसएमएस भी हर दिन ग्राहकों को मुफ्त मिलते हैं। जियो के इस प्रीपेड पैक में भी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

Airtel का 598 रुपये वाला प्लान

एयररटेल के इस किफायती प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। कंपनी के इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन यानी कुल 142 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है। ग्राहकों को एयरटेल 100 एसएमएस हर दिन मुफ्त करने की सुविधा भी देता है।

एयरटेल का 698 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास एक और प्रीपेड प्लान है जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस पैक में भी 598 रुपये वाली सारी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन इसमें ज्यादा डेटा यानी 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस हिसाब से इस पैक में 168 जीबी डेटा 84 दिन के लिए मिलता है।

वोडाफोन के पास ऐसे 3 प्लान हैं जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं यानी अगर आपने एक बार रिचार्ज करा लिया तो करीब 3 महीने तक कोई टेंशन नहीं।

जियो का 349 रुपये वाला प्लान, 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल हर दिन

599 रुपये वाला वोडाफोन प्लान

वोडाफोन के 599 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यानी 142 जीबी डेटा इस पूरे प्लान में दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस हर दिन की सुविधा भी है। कंपनी अपने ग्राहकों को वोडाफोन प्ले, Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर कर रही है।

379 रुपये वाला वोडाफोन प्लान

वोडाफोन के 379 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिन है। इस प्लान में कुल 6 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल और 100 एसएमएस की मुफ्त सुविधा भी है। वोडाफोन प्ले (499 रुपये कीमत) और Zee5 (999 रुपये कीमत) का सब्सक्रिप्शन भी वोडाफोन इस पैक में ऑफर करती है।

699 रुपये वाला वोडाफोन प्लान

वोडाफोन के पास एक और प्लान है जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है और इसकी कीमत 699 रुपये है। वोडाफोन के इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन यानी कुल 168 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा है। 100 एसएमएस भी हर दिन मुफ्त मिलते हैं। 499 रुपये की कीमत वाला वोडाफोन प्ले और 999 रुपये की कीमत वाला ZEE5 सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।

Next Story