व्यापार

जल्द लांच होगी Renault की ये इलेक्ट्रिक SUV, शानदार लुक्स के साथ मिलेंगे दुमदार फीचर

जल्द लांच होगी Renault की ये इलेक्ट्रिक SUV, शानदार लुक्स के साथ मिलेंगे दुमदार फीचर
x
Renault की कार भविष्य में किसी भी बड़ी कार निर्माता कंपनी से टक्कर लेने के लिए तैयार है.

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault जल्द ही 14 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. जिसमें से 7 मॉडल इलेक्ट्रिक कार के होंगे. Renault के अनुसार भविष्य में कंपनी इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड मॉडल पर ज्यादा जोर देगी. वहीं Renault ने अपनी 5 E-TECH कार का टीजर जारी करके बताया कि, Renault की कार भविष्य में किसी भी बड़ी कार निर्माता कंपनी से टक्कर लेने के लिए तैयार है.

कैसी होगी Renault 5 E-TECH कार- Renault 5 E-TECH कार वास्तविकता में Vasarely 1972 से प्रेरित लगती है और इसे आप Vasarely 1972 को श्रद्धांजलि के तौर पर भी देख सकते हैं. लेकिन आपको बता दें Renault 5 E-TECH कार भविष्य को ध्यान में रख कर डिजाइन की गई है. जो कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक बेस्ड कार है.

कब लॉन्च होगी Renault 5 E-TECH कार- Renault के अनुसार इस कार को 2023 में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है. इससे पहले इस कार को कई टेस्ट से गुजरना होगा. वहीं Renault का कहना है कि इस कार को आम आदमी के खरीदने के हिसाब से बनाया जा रहा है.

Renault E-Tech की पावर - रेनॉ इस कार में 60 KWh की बैटरी देगी जो 217 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. वहीं ये कार केवल 8 सेकंड में 0 से 100 तक की स्पीड पर पहुंच सकती है और ये कार सिंगल चार्ज में 450 किमी की रेंज भी देगी.

माजिद अली खां

माजिद अली खां

माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.

Next Story