रालोद कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में किया पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों का विरोध
राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन के नेतृत्व में बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों के विरोध में भैंसा बुग्गी पर स्कूटी व गैस सिलेंडर रखकर यात्रा निकाली गई । यह यात्रा नए बस स्टैंड से शुरू होकर दिल्ली गेट से होते हुए मालीवाड़ा चौक पर समाप्त हुई ।इस मौके पर लोकदल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन है ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है ,मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है ।
करोना कॉल में जब लोगों को राहत देनी चाहिए थी तो ऐसे समय में महंगाई बढ़ाकर भाजपा सरकार ने लोगों की कमर तोड़ने का काम किया । अरुण चौधरी ने बताया राष्ट्रीय लोक दल महंगाई के मुद्दे को लेकर आगे भी आंदोलन जारी रखेगी ।
पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से उपभोक्ता वस्तुओं पर असर साफ दिखने लगा है। सड़क मार्ग से वाहनों द्वारा जरूरी सामान की सप्लाई महंगी होने से रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम भी बढ़ने लगे हैं। होलसेल और लोकल बाजार में जरूरत सब्जियों के दाम का अंतर 10-20 रुपए प्रति किलो देखा जा रहा है। डीजल पेट्रोल के साथ साथ हर चीज के दाम बढ़े हुए हैं, चाहे फिर सब्जी की बात करें ।