आर्थिक

Rolls Royce ने लांच की दुनिया की सबसे मेहेंगी कार, इतनी है कीमत

माजिद अली खां
29 May 2021 6:45 PM IST
Rolls Royce ने लांच की दुनिया की सबसे मेहेंगी कार, इतनी है कीमत
x
2021 रॉल्स रॉयस बोट टेल चार सीटों वाली लग्जरी कार है जिसकी लंबाई 19 फीट है.

रॉल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार को लॉन्च किया है. इसकी कीमत सुनकर किसी का भी होश उड़ सकता है. इसके फीचर्स भी बेमिशाल हैं. यह न केवल अब तक की सबसे महंगी नई कार है बल्कि यह अपनी खुद की विस्तारित छतरी और घूमने वाली कॉकटेल टेबल वाली पहली कार भी है. 2021 रॉल्स रॉयस बोट टेल चार सीटों वाली लग्जरी कार है जिसकी लंबाई 19 फीट है.

रॉल्स रॉयस की यह पहली कार है जिसे लग्जरी कारमेकर Coachbuild प्रोग्राम के तहत बनाई गई है. इस बनाने की प्रेरणा Rolls-Royce Sweptail कार से मिली. Rolls-Royce Sweptail अब तक सबसे महंगी कार थी जो 2017 में 1.28 करोड़ पौंड में बिकी थी. यानी भारतीय रुपये में यह करीब 131 करोड़ रुपये में बिकी थी. अब महंगाई और लग्जरी में 2021 रॉल्स रॉयस बोट टेल इस कार को पछाड़ दी है.

दंग हो जाएंगे इस कार की कीमत जानकर

रॉल्स रॉयस बोट टेल की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे. इस कार की कीमत £20 million (लगभग 206 करोड़ रुपए) है. दुनिया की सबसे महंगी नई कार रोल्स-रॉयस की बोट टेल एक नॉटिकल-थीम वाली लक्ज़री वाहन है जिसमें रियर डेक है जो पिकनिक सेट में बदल जाता है. कार के रियर डेक में एक डिनर सेट, मैचिंग कुर्सियों के साथ कॉकटेल टेबल और एक छतरी है जो जब चाहें तब अपने आप बाहर निकल जाता है. इस पर खाना खाया जा सकता है.

इसलिए नाम दिया गया बोट टेल

इस कार में रियर डेक यानी पीछे के डिक्की को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह किसी लग्जरियस रेस्टोरेंट का एक कपल सीट की तरह बन जाता है. कार के पिछले हिस्से का एक हिस्सा छतरी की तर ऑटोमेटिक रूप से ऊपर उठ जाता है जिसमें एक कपल सीट बनी होती है. इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया गया है. इस हिस्से में एक फ्रिज सहित कई लग्जरियस वस्तुओं को रखा गया है. यानी इस सीट पर बैठकर रेस्टोरेंट में जो लुत्फ उठाया जा सकता है वहीं यहां पर उठाया जा सकता है. दो लोग शैंपेन की बोतलों को हवा में उछाल सकते हैं और लग्जरी ब्रेकफास्ट का आनंद भी ले सकते हैं.

कार को बनाने में चार साल लगे

ब्रिटिश कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने केबिन को विशेष रूप से संशोधित किया है. दिग्गज ब्रिटिश ब्रांड का कहना है कि इसके डिजाइन और डेवलपमेंट में चार साल लगे हैं. कार की कीमत इतनी ज्यादा होने का कारण यह है कि कार को लगभग बेहतरीन लेवल तक इंजीनियर्ड और डिजाइन किया गया है. 5.8 मीटर लंबी कार का पिछला डेक तितली के पंखों की एक जोड़ी की तरह खुलता है, शानदार वस्तुओं के लिए अंडर-कवर स्टोरेज ऑफर करता है.

माजिद अली खां

माजिद अली खां

माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.

Next Story