आर्थिक

6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M30s - जानें- कीमत और खासियत!

Special Coverage News
28 Aug 2019 11:29 AM GMT
6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M30s - जानें- कीमत और खासियत!
x
Samsung Galaxy M30s में 6.4 inches (16.26 cm) और 1080 x 2340 pixelsडिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है।

Samsung जल्द ही M सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M30s लॉन्च करने वाला है। पिछले कुछ दिनों से सैमसंग का यह अपकमिंग फोन काफी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में आई एक लीक में कहा गया था कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आएगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसी बीच एक और लीक सामने आई है जिसमें दावा किया गया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी M30s 6,000mAh बैटरी से लैस होगा।

6,000mAh बैटरी वाला दूसरा स्मार्टफोन

6,000mAh की बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खासियत हो सकती है। अभी की बात करें तो इस वक्त बाजार में केवल Asus Rog 2 इकलौता स्मार्टफोन है जो 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। आसुस का यह फोन एक गेमिंग स्मार्टफोन है इसीलिए कंपनी ने इसमें हेवी ड्यूटी बैटरी दी है। जहां तक सैमसंग की बात है कंपनी ने आजतक गेमिंग के लिए कोई डेडिकेटेड फोन लॉन्च नहीं किया है।

गैलेक्सी एम सीरीज के डिवाइस की बात करें तो यह बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में आते हैं। ऐसे में गेलेक्सी M30s में इतनी पावरफुल बैटरी का दिया जाना वाकई चौंकाने वाली बात है। हालांकि, इससे एक बात तो तय है कि यह फोन यूजर्स को आराम से तीन दिन तक का बैकअप देगा जिससे इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कंपनी ने शेयर किया टीजर

सैमसंग गैलेक्सी M30s में 6000mAh की बैटरी दिए जाने चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब इंटरनेट पर सैमसंग का एक टीजर देखा गया। इसे #GoMonster में 'M' के साथ 6000 को हाइलाइट किया गया है। शेयर किए गए इस टीजर में ऊपर दाईं तरफ सैमसंग का लोगो भी दिख रहा है। इंटरनेट पर इस इमेज के लीक होते ही ट्विटर पर इसे तेजी से शेयर किया जाने लगा। भारत के पॉप्युलर यूट्यूबर गौरव चौधरी ने भी इसे ट्वीट किया है।



गैलेक्सी M30s के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक्स और अफवाहों की अगर मानें तो सैमसंग गैलेक्सी M30s में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी M30 AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। ऐसे में यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि कंपनी M30s में इसे कंटिन्यू करती है या नहीं।

फोन 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+28जीबी वेरियंट में आ सकता है। मेमरी को एक्सपैंड करने के लिए इसमें मेमरी कार्ड स्लॉट भी दिए जाने की संभावना है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसमें Exynos 9610 चिपसेट दे सकती है। फटॉरग्रफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसरप दिया जा सकता है।

लॉन्च और कीमत

कंपनी गैलेक्सी M30s को कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, फोन को लेकर आ रहे टीजर्स को देखकर कहा जा सकता है कि यह जल्द ही लॉन्च होगा। कीमत की बात करें तो कंपनी इसे मिड-रेंज सेंगमेंट में लॉन्च करेगी जहां इसके शुरुआती वेरियंट की कीमत 15,000 रुपये के आसपास और टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Samsung Galaxy M30s में 6.4 inches (16.26 cm) और 1080 x 2340 pixelsडिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 4.0 का रैम और 64 GB जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए Yes Up to 512 GB GB तक बढ़ा सकते हैं। Samsungका यह हैंडसेट Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa core (2.3 GHz, Quad core, Cortex A73 + 1.7 GHz, Quad core, Cortex A53) प्रोसेसर है और अड्रेनो Mali-G72 MP3 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M30s में अपर्चर के साथ 16.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 16 MP + 5 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story